आपका हार्दिक स्वागत है!
आज सारा विश्व देख रहा है धरती एक बड़े परिवर्तन की ओर जा रही है । परिवर्तन ऐसा है जिसमें मानव सभ्यता के लिए बहुत सारी आपदाएं और मुसीबतें आ रही हैं । इस परिवर्तन का कारण युग परिवर्तन हो चुका है।
अब सत्ययुग आने वाला है । युग संधि के समय पर ऐसा होता है । जिस कारण से आज धरती पर ऐसा समय आ रहा है । इस समय पर मानव लोगों के उद्धार के लिए उड़ीसा की अति पावन जगन्नाथ संस्कृति की परंपरा में एक अक्षय ग्रंथ की रचना हुई।
भविष्य मालिका की यह आधिकारिक ( Official ) वेबसाइट पर भविष्य मालिका, कलियुग का अंत, भक्तों का एकत्रीकरण, खंड प्रलय, बचाव मार्ग और 2032 से सतयुग की शुरुआत आदि के विषय में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान की जा रही है। यह आधिकारिक मुख्य रूप से निम्न तत्वों पर आधारित है -