
जो काम दवाई ना कर सकी, केवल प्रभु के चरणों के फूल ने कर दिखाया
सभी माँ और भाईयों को हमारा कोटि कोटि-कोटि प्रणाम 🙏🙏
एक दिन की बात है सन् 2023 का साल चल रहा था। गर्मी का मौसम था, धूप भी बहुत तेज हुआ करती थी ☀️और जब भी हम सुबह उठते थे 🌄 तो हमें अंदर से बहुत ही बेचैनी, उलझन और कमजोरी - सा महसूस होता था। 😣 ये एक दिन नहीं बल्कि रोज सुबह ऐसा ही होता था और पूरा दिन हम इसी से परेशान रहते थे उस समय धूप इतनी तेज होती थी कि ऐसा लगता था कि आकाश से आग बरस रही हो 🔥 हर सामान जलता रहता था और रात को सोते समय तख्ते को पानी से गीला करके सोना पडता था ताकि थोड़ी ठंडक मिले लेकिन फिर भी उतनी शांति नहीं मिलती थी । 😟
हर रोज़ सुबह उलझन, बैचैनी और कमजोरी होते-होते एक दिन हमारी तबियत बहुत ही ज्यादा खराब हो गयी ,😫 पूरा शरीर आग की तरह जल रहा था , इतनी ज्यादा तपन थी उस समय। हमारी मम्मी को हमारी चिन्ता होने लगी इसलिए वो हमको दवा लेने के लिए बार-बार बोल रही थी।💊
5 बजे 🕔सत्संग का समय होने वाला था🕉उस समय हमें इस बात का डर था कि कहीं तबियत खराब होने की वजह से हमारा दिव्य सत्संग न छूट जाए। श्री माधव जी का नाम लेकर माधव महाप्रभु जी की कृपा से हम सत्संग में जुड़े ।🧘♀️ उस समय हम ठीक से बैठ भी नहीं पा रहे थे लेकिन हमने माधव जी से प्रार्थना कि प्रभु जी हम आपका सत्संग सफलतापूर्वक सुन पाए , ऐसी कृपा कीजिए प्रभु जी । 🙇♀️
सत्संग समाप्त होने पर मम्मी हमको फिर से दवा 💊लेने के लिए कहने लगी कि दवा 💊ले लो नहीं तो ज्यादा रात होने पर डाक्टर की दुकान भी बंद हो जाएगी 🏥और तब दवा भी नहीं मिल पाएगा । हमनें दवा 💊तो नहीं ली लेकिन बहुत हिम्मत जुटाकर प्रभु जी की त्रिसंध्या, पूजा करने के लिए मंदिर में जाकर बैठ गये।🧘♀️
त्रिसंध्या पूजा करने के बाद प्रभु जी के श्री चरण 👣के पास जो फूल 🌺हमने सुबह चढाया था वो फूल अपने हाथों में लेकर हमनें निरन्तर माधव का नाम लेते हुए कुछ देर तक अपने माथे पर लगाये रखा और फिर हमने महसूस किया कि हमारी तबियत शायद ठीक हो रही है क्या अब ?🤔 और शायद ही नहीं सच में हमारी तबियत ठीक होने लगी 😊
हमारी तबियत में काफी सुधार आने लगा और हम सुकून की नींद सो पाए 🛌और सुबह जब हम उठे तो हमने देखा कि हम तो पूरी तरह से स्वस्थ हो गये😊 हम तो बिल्कुल आश्चर्य में पढ गये कि सिर्फ त्रिसंध्या, माधव नाम का नाम लेते हुए उनके श्री चरणों के पुष्प को 🌺पूरे भक्ति-भाव और श्रद्धा के साथ 🙇♀️ माथे पर लगाने से ही हम स्वस्थ हो गये ।😊ऐसा लगा कि मानों हमने किसी दवा का सेवन किया हो 💊जबकि हमने तो कोई दवा ली ही नहीं थी🤔 सच में त्रिसंध्या और माधव नाम लेने से हम बडी से बडी बिमारियों से भी मुक्त हो सकते है ।😊
हम प्रभु जी का बहुत बहुत धन्यवाद करते है 🤗कि उन्होंने हमें अपना दिव्य माधव नाम🕉 और अमृतमयी दिव्य त्रिसंध्या 🕉 प्रदान की जिससे हम किसी भी भयंकर बिमारी या संकटो से बच सकते है। भक्त वत्सल माधव महाप्रभु की सदा ही जय हो ।🌺🙇♀️🙏
जय श्री माधव 🙏सभी को कोटि-कोटि प्रणाम 🙏
- Madhu Kumari