🌷जय श्री माधव 🌷
धारा से जुड़ने के बाद मैंने भगवान महाविष्णु से प्रार्थना की कि यदि मैं सत्य मार्ग पर हूँ तो कृपया मुझे कोई संकेत दें। मात्र चार दिन सत्संग सुनने के पश्चात मैंने स्वप्न में विशालकाय मीन (मछली) का दर्शन किया। समुद्र की विशाल लहरों के बीच काली रंग की एक विशाल मछली खेलती दिखी😊 🙏🏻
कुछ दिनों बाद दूसरा स्वप्न आया, जिसमें मैं ने अपने घर की गैलरी से नीचे झाँका और देखा कि गली में अनेकों गौमाताएँ एकत्रित हैं। हर्षित होकर माँ को बुलाया। फिर देखा कि एक गिर नस्ल की गौमाता, जो सबसे श्रेष्ठ मानी जाती है, स्वयं ऊपर हमारे हॉल में आकर बैठ गई। जब मैंने यह स्वप्न अपनी एक मार्गदर्शिका माताजी को सुनाया, तो उन्होंने कहा — पहला स्वप्न प्रभु के मत्स्य अवतार के दर्शन हैं और गिर गाय तो स्वयं महाविष्णु को अति प्रिय है। तब मुझे विश्वास हुआ कि हम सही धारा पर हैं और इस धारा द्वारा हमें श्री श्री सत्य अनंत माधव महाप्रभुजी की प्राप्ति होगी।
आप सभी को हमारा सादर प्रणाम🙏🏻🙏🏻🙏🏻
सभी को जय श्री माधव 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🕉
- Dr. Revathi