क्या 2027 में मोदी जी के बाद योगी जी प्रधानमंत्री बनेेंगे ?
भविष्य मालिका ग्रंथ में आज से 600 साल पहले ही लिखा जा चुका था कि भारत में नरेन्द्र नाम के एक व्यक्ति होंगे , जो भारत का शासन करेंगे ।
ता परे राजुति हेब, मिलिट्री शासन ।- भविष्य मालिका
शिब अंश घेनि उत्कलर एक प्राणी ,मो सेबा बुझिब सेहु दिबस रजनी ।एकबिंश अयोध्या नरेश आगमन,से समये कलियुग शेष बेलि जाम ।- महापुरुष अच्युतानंद दास(चउषठि पटल, पृष्ठ -219, श्लोक -6)
अर्थात कलियुग अंत यानि वर्तमान काल खंड में ओडिशा राज्य में एक व्यक्ति भगवान शिव के अंश से जन्म लाभ करेंगे । महापुरुष अच्युतानंद दास जी आगे लिखते है कि उक्त व्यक्ति महाप्रभु कल्कि भगवान श्री सत्य अनंत माधव की सेवा में अहर्निश समर्पित रहेंगे ।
उस समय अयोध्या यानि उत्तर प्रदेश में 21वें राजा शासन कर रहे होंगे और वह कलियुग अंत का समय होगा ।
कहने कि जरुरत नहीं कि महापुरुष की वाणी सम्पूर्णतः सत्य हुई ।
एक ओर जहां पंडित काशीनाथ मिश्र भविष्य मालिका की वाणियों का पूरे विश्व में प्रचार कर भगवान कल्कि की सेवा में निरंतर लीन है, वहीं दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के 21 वें मुख्यमंत्री के रूप में शासन कर रहे है।